कोरोना की आहट से दलाल स्ट्रीट ने लिया यू-टर्न, सेंसेक्स 931 अंक फिसला, निवेशकों के ₹9.32 लाख करोड़ डूबे

0 150

कोरोना की आहट का असर शेयर बाजार पर भी देखने के मिल रहा है. रिकॉर्ड तेजी के बाद शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी भारी गिरावट लेकर बंद हुए.

कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 930.88 अंक यानी 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 70506.31 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 302.95 अंक यानी 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 21,150.15 के स्तर पर बंद हुआ.

बुधवार के कारोबार में ONGC, Tata Consumer Products, Britannia Industries और HDFC Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Adani Ports, Adani Enterprises, UPL, Tata Steel और Coal India निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

निवेशकों के एक ही दिन में ₹9.32 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 19 दिसंबर को घटकर 349.79 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो 19 दिसंबर को 359.11 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 9.32 लाख करोड़ रुपये घटा है. ऐसे में निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 9.32 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है.

19 दिसंबर को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार

बीते सत्र यानी 19 दिसंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 122.10 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 71,437.19 अंक पर बंद हुआ था जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.45 अंक यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 21,453.10 अंक पर बंद हुआ था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.