आतंकियों का मनोबल बढ़ाने के लिए ISI का नया प्लान, आतंकवादी संगठनों की पाकिस्तान में हुई बैठक, भारत के कई शहर निशाने पर!

0 88

पाकिस्तान में लगातार आतंकवादियों के मारे जाने पर आतंकवादी संगठन बुरी तरह से बौखला गए हैं. आतंकवादी संगठनों के साथ-साथ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी एसीबी बुरी तरह से परेशान है.

उसके ऊपर लगातार दबाव पड़ रहा है कि जब पाकिस्तान में ही आतंकवादी सुरक्षित नहीं हैं तो ऐसे में खुफिया एजेंसी के लिए काम करने का क्या फायदा लिया जा सकता है. आतंकवादियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने एक नया प्लान बनाया है.

सैयद सलाउद्दीन ने की बैठक की अध्यक्षता

इस प्लान के तहत आतंकवादी संगठनों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाउद्दीन की अध्यक्षता में बैठक की. इसमें अन्य आतंकवादी संगठन के अलावा लश्कर ए तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के अनेक प्रमुख कमांडर शामिल थे. इनकी बैठक पाकिस्तान के भिंबर कोटली अब्बासपुर रावलकोट हजीराबाद में हुई. बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा गया कि आतंकवादी कैंपों से लगातार आतंकवादियों को भारत भेजा जाए. खुफिया अलर्ट के मुताबिक इन बैठकों के दौरान लश्कर कमांडर अबू कासिम उर्फ रियाज अहमद की पाकिस्तान में मारे जाने की बाबत चर्चा हुई.

भारत के विभिन्न शहरों में किए जाएं हमले!

कहा गया कि जो आतंकवादी पाकिस्तान में मारे गए हैं उनका बदला लेने के लिए यह जरूरी है कि भारत के विभिन्न शहरों में हमले किए जाएं. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी समेत आतंकी कमांडरों ने आतंकवादियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह दिल्ली पंजाब और जम्मू-कश्मीर को अपना निशाना बनाएं और अपने स्लीपर सेल का भी इन हमलों के लिए इस्तेमाल करें. इसके लिए हथियारों और गोला बारूद को भी स्लीपर सेल के जरिए एक जगह से दूसरी का पहुंचने के निर्देश दिए गए.

घुसपैठ कराने वाले गाइड का पैसा बढ़ाया

बैठक में यह बात भी उठी कि पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ कराने वाले गाइड अब ज्यादा खतरा लेने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि वह इस बात पर जोर दे रहे हैं कि उन्हें जो पैसा दिया जाता है वह बेहद कम है. आतंकवादी कमांडरों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के बीच हुई इस बैठक के दौरान आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराने वाले गाइडों के पैसे में भी इजाफा किया गया है और अब उन्हें ₹10000 की जगह ₹15000 प्रति महीना दिया जाएगा. बैठक में इस बात के स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वह जम्मू-कश्मीर, पंजाब और दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने की कोशिश करें. जिससे जो आतंकवादी मारे गए हैं उनके बदले की बात कहकर आतंकवादी संगठनों में नया उत्साह भरा जा सके.

भारतीय एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

खुफिया एजेंसी के एक आला अधिकारी ने बताया कि इस बैठक के दौरान जिस अबू कासिम की मौत के बदले की बात कही गई है वह लॉन्चिंग पैड का कमांडर था. साथ ही वह स्थानीय युवाओं का ब्रेनवाश करने में भी माहिर था. कासिम और उसके साथियों के निर्देशन में मनशेहरा और मुजफ्फराबाद समेत पाकिस्तान के तीन चार इलाकों में आतंकी कैंप चल रहे थे. अबू कासिम को कासिम कश्मीरी के नाम से भी जाना जाता था. वह मूलत जम्मू-कश्मीर के सूरन कोट इलाके का रहने वाला था और 1999 में भाग कर पाकिस्तान चला गया था. अक्टूबर 2023 में अज्ञात हमलावरों ने अबू कासिम की गोली मारकर हत्या कर दी थी. भारतीय एजेंसियों के इस अलर्ट के बाद अब दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में स्लीपर सेल के लोगों पर विशेष निगाह रखने के लिए कहा गया है. साथ ही गुप्त रूप से सघन छापेमारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.