Diwali 2023: दीपावली के दिन सुबह से लेकर रात तक करें ये काम, सालभर होगी धनवर्षा, जानें काशी के पंडित से
पूरे देश में दीपावली के पर्व को बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है. इस प्रकाश के पावन पर्व के मौके पर, लक्ष्मी, धन की देवी, की कृपा पाने के लिए लोगों ने विशेष तौर से दिनभर के कार्यों को महत्वपूर्णता दी है.
दीपावली के दिन सुबह से लेकर रात तक, आपको ऐसे कार्य करने चाहिए, जो सकारात्मक और आनंदमय हों. जिससे धन की देवी मां लक्ष्मी का कृपा सदैव आप पर बनी रहे. तो इसको लेकर काशी के विद्वान पंडित बालाजी मिश्रा से की. उन्होंने बताया कि इस पावन पर सुबह-सुबह क्या करें.
काशी के विद्वान पंडित बालाजी मिश्रा जी के द्वारा बताए हुए शुभ कार्य निम्नलिखित हैं
1.पहले, सुबह उठकर नित्य क्रियाएं करें, जैसे कि पूजा और मेधावी विचारशीलता का अभ्यास करें. इससे आपका दिन प्रारंभ सकारात्मक ऊर्जा के साथ होगा.
2. दीपावली के दिन, घर को सजाएं और साफ-सुथरा रखें. यह लक्ष्मी माता को आपके घर में स्वागत करने का संकेत होगा.
3. दोपहर में स्वादिष्ट पकवान बनाएं और घर सजाएं. बड़ों की सेवा कर आशीर्वाद लें.
4. शाम को दोबारा नहाकर लक्ष्मीजी के स्वागत की तैयारी के लिए दीवार को चूने गेरू से पोतकर लक्ष्मीजी का चित्र बनाएं. कागज का चित्र भी लगा सकते हैं.
5. भोजन में कदली फल, पापड़ और कई प्रकार की मिठाइयां बनाएं.
6. लक्ष्मीजी के चित्र के सामने चौकी पर मौली बांधें, गणेशजी की मूर्ति रखें.
7. चौकी पर छह चौमुखे और 26 छोटे दीपक रखें, इनमें तेल-बत्ती डाल जलाएं.
8. अपने परिवार के साथ मिलकर पूजा करें. लक्ष्मी पूजा में मन लगाकर अच्छे भावनाओं के साथ मंत्र जप करें.
9. दीपावली के मौके पर, परिवार के साथ मिलकर भोजन करें. एक दूसरे के साथ समय बिताना आपके रिश्तों को मजबूती से भर सकता है.
10. अपने विपणी कर्मों को समझें और उन्हें सुधारने का संकल्प करें. इस दिन, नकारात्मकता को दूर करके नए और सकारात्मक दृष्टिकोण की ओर बढ़ें.
11. परिवार के साथ लक्ष्मी माता के सामने बैठकर इन मंत्रो का उच्चारण करें.
निम्न मंत्र से इंद्र का ध्यान करें
ऐरावतसमारूढो वज्रहस्तो महाबलः।
शतयज्ञाधिपो देवस्तमा इंद्राय ते नमः॥
निम्न मंत्र से कुबेर का ध्यान करें
धनदाय नमस्तुभ्यं निधिपद्माधिपाय च।
भवंतु त्वत्प्रसादान्मे धनधान्यादिसम्पदः॥