Amrit Ratna 2023: अमिताभ कांत बोले, जी20 में सभी बड़े मुद्दों पर आम सहमति बना पाना भारत की बड़ी उपलब्धि

0 129

अमिताभ कांत ने मंगलवार को कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान सभी बड़े मुद्दों पर आम सहमति बना पाना भारत की बड़ी उपलब्धि थी. उन्होंने कहा, “कई बार हमें लगा कि आम सहमति नहीं बन सकेगी, लेकिन हम अपने ड्राफ्ट में लगातार बदलाव करते रहे.

जी20 में 250 मीटिंग के बाद 16 ड्राफ्ट बने थे.” वे न्यूज18 इंडिया के विशेष कार्यक्रम ‘अमृत रत्न’ सम्मान में बोल रहे थे.

जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि दिल्ली में आयोजित शिखर सम्मेलन के दौरान ऐसी व्यवस्था की गई थी कि कुछ भी लीक नहीं हुआ. उन्होंने जी20 की कामयाबी का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया और कहा कि उनके नेतृत्व और विजन के कारण ही हम इस वैश्विक आयोजन में सफल हो पाए.

कांत ने आगे कहा, “जी20 के दौरान 9 महीने का काम मेरे लिए बेहद चुनौतीभरा था. ये मेरे बीते साढे़ 6 साल के काम से ज्यादा था. पीएम मोदी के नेतृत्व और विजन के कारण हम कामयाब हो पाए. वे चाहते थे कि जी20 हर राज्य में जाए.” जी20 शेरपा ने बताया कि इस वैश्विक सम्मेलन के कारण भारत के इंफ्रास्ट्रचर में बदलाव आया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.