‘क्या सोचा था क्या हो गया, गलती हुई है, भारत जाना चाहती हूं…’ पाकिस्तान गई अंजू का छलका दर्द

0 230

अपने पति अरविंद को छोड़कर पाकिस्तान पहुंची अंजू इन दिनों दोनों मुल्कों भारत और पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. अंजू ने पाकिस्तान पहुंचकर वहां इस्लाम धर्म अपनाकर अपने फेसबुक मित्र नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया, लेकिन अब उनका नजरिया धीरे-धीरे बदलता दिख रहा है.

अंजू अब भारत लौटने की इच्छा भी जाहिर करने लगी हैं. अंजू ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘क्या सोचा था और क्या हो गया.. जल्दबाजी में मुझसे भी गलती हुई है…’ उन्होंने कहा, ‘मैं मीडिया का सामना करना चाहती हूं, सवालों के जवाब भी देना चाहती हूं.’

अंजू ने हाल ही में बीबीसी को एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान अंजू ने कहा कि वह भारत आना चाहती हैं. फोन पर दिए एक इंटरव्यू में अंजू ने कहा, ‘यहां सब कुछ पॉजिटिव है. सभी को पता ही है कि मैं किस प्लानिंग से आई थी, मगर क्या सोचा था और क्या हो गया. जल्दबाजी में कुछ न कुछ मुझसे भी गलती हो गई. यहां (पाकिस्तान में) जो भी कुछ हुआ उससे वहां (भारत में) मेरी फैमिली को बहुत जलील किया गया है. इससे मैं काफी दुखी हूं.’

अंजू बोली- मैं बच्चों को मिस कर रही हूं

इस बातचीत में अंजू का अपने बच्चों के प्रति भी लगाव झलकता दिखा. उन्होंने कहा, ‘बच्चों के मन में भी मुझे लेकर एक इमेज बनी होगी, इसलिए चाहती हूं कि मैं वहां जाऊं. मैं भारत की मीडिया के सवालों का सामना करना चाहती हूं, क्योंकि मेरे पास उनके सवालों के जवाब हैं.’ अंजू ने कहा, ‘मैं बताना चाहती हूं कि पाकिस्तान आना उसका पर्सनल डिसीजन था और पाकिस्तान में उनके साथ कोई बुरा बर्ताव नहीं किया जा रहा है. उसे अच्छी तरह रखा जा रहा है. अंजू ने कहा कि वह भारत में रह रहे अपने बच्चों को भी मिस कर रही हैं और उनसे मिलना चाहती हैं.’

अंजू का भारत लौटना अब क्यों है ​मुश्किल

गौरतलब है कि अंजू एक माह के वीजा पर भारत से पाकिस्तान पहुंची थीं. वहां वीजा अवधि तक ही उनका रहना वैध था, लेकिन इस बीच पाकिस्तान सरकार ने अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया है. इसके बाद अंजू का अब भारत लौटना मुश्किल ही लग रहा है. वह अपने दूसरे पति नसरुल्लाह के साथ देखी जा रही हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.