अतीक-शाइस्‍ता और वो! कौन है वह सीक्रेट औरत, जो माफ‍िया से म‍िलती थी जेल में, अकसर होती थी फोन पर बात

0 79

अतीक अशरफ हत्याकांड में जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है. वैसे वैसे रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस सूत्रों से म‍िली जानकारी के अनुसार, जांच एजेंसी अब उस मह‍िला की तलाश कर रही है तो लगातार अतीक अहमद के संपर्क में थी.

यह औरत पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन नहीं बल्‍क‍ि कोई दूसरी औरत है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अतीक अहमद के मोबाइल फोन से भी इस रहस्यमयी महिला की जानकारी हासिल हुई है. यानी साबरमती जेल से भी अक्सर अतीक अहमद इस महिला से बातचीत करता रहा. सूत्र से यह भी पता चला है क‍ि जांच के दौरान पुलिस के गिरफ्त में आए अतीक अहमद के करीबियों ने भी उस महिला के संपर्क से माफ‍िया के संपर्क में रहने की बात कबूल की है.

बताया जा रहा है क‍ि उमेश पाल शूटआउट केस से ठीक पहले साबरमती जेल में अतीक अहमद से एक महिला ने भी मुलाकात की थी. ये महिला पहले भी कई बार अतीक अहमद से जेल में मुलाकात कर चुकी है. साबरमती के साथ ही देवरिया, बरेली और प्रयागराज की जेलों में भी यह महिला अतीक अहमद से मिलने आती थी. जांच में सामने आया है कि यह महिला प्रयागराज के करेली इलाके की रहने वाली है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

वहीं उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद अभियुक्त और माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है. शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है. यूपी एसटीएफ, क्राइम ब्रांच और एसओजी की टीमें लगातार शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही हैं। दो महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद फरार चल रही.

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश जांच एजेंसियों ने तेज कर दी है. सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि वकील से संपर्क के इनपुट के आधार पर एसटीएफ ने दिल्ली और लखनऊ में की छापेमारी की है. जांच एजेंसियों को इनपुट मिला है कि शाइस्ता ने दिल्ली के किसी वकील से संपर्क किया है।दिल्ली में पुलिस ने करोलबाग और जामिया नगर में लोगों से पूछताछ की है. हालांकि शाइस्ता परवीन पुलिस की पकड़ में नहीं आई लेकिन पुलिस को कुछ लीड जरूर मिली है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.