AIIMS: नौ साल के बच्‍चे ने दान किए 8 अंग, दो युवा मरीजों को लगे किडनी-लिवर, एक्‍सीडेंट में हुआ था ब्रेन डेड

0 344

अंगदान महादान है और यह बात बड़े ही नहीं कई बार बच्‍चे भी साबित कर जाते हैं. इन्‍हीं बच्‍चों में हरियाणा के मेवात स्थित पुन्‍हाना के रहने वाले 9 साल के सलीम भी आते हैं जिन्‍होंने छोटी सी उम्र में 8 अंग दान करके जिंदगी और मौत से जूझ रहे लोगों को नया जीवन दिया है.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान दिल्‍ली में ब्रेन डेड घोषित सलीम की एक किडनी और लिवर से दो युवा मरीजों को जीवनदान भी मिल गया है. वहीं कुछ अंग एम्‍स की ऑर्गन बैंक में सुरक्षित हैं.

ऑर्गन डोनर सलीम के परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले 15 अप्रैल 2023 को पैदल सड़क पार करने के दौरान एक टू-व्‍हीलर सवार ने सलीम को टक्‍कर मार दी. जिसमें सलीम घायल हो गया और उसे सिर में गंभीर चोट आई. हालत गंभीर होने पर सलीम को एम्‍स दिल्‍ली के ट्रॉमा सेंटर में 16 अप्रैल को भर्ती किया गया लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका और डॉक्‍टरों ने सलीम को ब्रेन डेड घोषित कर दिया.

ये अंग किए दान

सलीम के ब्रेन डेड होने के बाद एम्‍स के आर्बो (आर्गेन रिट्रिवल बैंकिंग आर्गेनाइजेशन) ने उसके माता-पिता को अंगदान करने के लिए अनुरोध किया. जिसके बाद माता-पिता ने किडनी, लिवर, हृदय, फेफड़ा, पैंक्रियाज, आंत, दोनों कार्निया, हृदय का वाल्व व हड्डियां दान करने की अनुमति दे दी. हालांकि सलीम के जन्‍म से ही एक किडनी थी. वहीं उसका हार्ट और फेफड़ा भी अंगदान के लिए सही नहीं पाया गया. जबकि अन्‍य चीजें एकदम ठीक थीं.

इन दो मरीजों की बची जान

आर्बो एम्‍स की प्रमुख डॉ. आरती विज की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि मरीजों की जरूरत को देखते हुए सलीम की एक किडनी एम्‍स के ही एक 20 वर्षीय मरीज को प्रत्‍यारोपित की गई. जबकि उसका लिवर अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) द्वारा इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (ILBS) में 16 वर्षीय युवक को दिया गया. वहीं सलीम के अन्‍य अंग जैसे कॉर्निया और हार्ट वॉल्‍व आदि को ऑर्गन बैंक में सुरक्षित रखा गया है.

एक साल में यह पांचवे बच्‍चे का अंगदान

एम्‍स दिल्‍ली के जेपीएन एपेक्‍स ट्रॉमा सेंटर की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि पिछले साल 6 साल की रोली प्रजापति ने अंगदान किया था. वह यूपी के नोएडा में गोली लगने से ब्रेन डेड घोषित हुई थी. यह एक साल के अंदर पांचवा पीडियाट्रिक डोनेशन है, जबकि कुल 19 अंगदान हुए हैं. खास बात है कि जिन भी बच्‍चों ने अंगदान किया है उनकी उम्र 1 से 6 साल के अंदर थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.