कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर एक्शन में केंद्र सरकार, पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग में दिए बड़े निर्देश

0 107

देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौजूदा हालात और जन स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर एहतियात और सतर्कता बरतने की सलाह दी. पीएम ने सभी गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) मामलों की प्रयोगशाला निगरानी और टेस्टिंग बढ़ाने और जीनोम सिक्वेंसिंग में तेजी लाने की जरूरत पर जोर दिया. इसके साथ ही कोविड के खिलाफ तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए अस्पतालों में फिर से मॉक ड्रिल का आयोजित करने का निर्देश दिया और लोगों को कोविड उचित व्यवहार का पालन करने की सलाह दी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 1,134 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 पहुंच गई है. सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से पांच लोगों की मौत होने के साथ मृतक संख्या 5,30,813 हो गयी है.

ताज़ा आंकड़ों में केरल, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में एक-एक मौत दर्ज की गई जबकि केरल में पूर्व में हुई मौत कोविड-19 से होने की पुष्टि होने पर संबंधित आंकड़ों में शामिल किया गया. वहीं दैनिक संक्रमण दर 1.09 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.98 प्रतिशत दर्ज की गई.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज़्यादा केस महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु और दिल्ली में रिपोर्ट हुए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक हुए इस इजाफे के पीछे ओमिक्रॉम वेरिएंट के सबलिनीएज XBB.1.16 को जिम्मेदार माना जा रहा है. देखा गया है कि जापान में डिटेक्ट हुए केस में एक नया वेरिएंट डिटेक्ट हुआ है. इसलिए केंद्र सरकार ने राज्यों को तुरंत अपना सर्विलांस ठीक करने को कहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.