एलन मस्‍क फिर सबसे बड़े धनकुबेर, सिर्फ एक कंपनी ने लौटाया रुतबा, 2 महीने में कमाए 4 लाख करोड़

0 108

तमाम विवादों और आलोचनाओं के बीच एलन मस्‍क (Elon Musk) फिर दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर बन गए हैं. उन्‍होंने फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्‍ट (Bernard Arnault) को पीछे छोड़कर करीब एक साल बाद यह रुतबा हासिल किया है.

टि्वटर की डील पूरी करने के बाद से ही एलन मस्‍क दबाव में चल रहे थे, लेकिन ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्‍स (Bloomberg Billionaires Index) की ताजा सूची में उनका दबदबा एक बार फिर कायम हो गया है.

दरअसल, मस्‍क को दोबारा नंबर 1 की कुर्सी तक पहुंचाने में टेस्‍ला के शेयरों ने बड़ी भूमिका निभाई है. टेस्‍ला इंक (Tesla Inc) के शेयरों का मूल्‍य 2023 के सिर्फ दो महीने में 90 फीसदी चढ़ चुका है, जिससे एलन मस्‍क की संपत्तियों में भी तेजी से इजाफा हुआ. 28 फरवरी, 2023 को एलन मस्‍क की कुल संपत्ति 187 अरब डॉलर (करीब 15.14 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है. सिर्फ 2023 में यानी दो महीने में ही उनकी संपत्ति में 50 अरब डॉलर यानी करीब 4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, जो 36 फीसदी की तेज बढ़ोतरी है.

अर्नाल्‍ट दूसरे नंबर पर खिसके

ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्‍स में फ्रांस के अरबपति और LVMH के फाउंडर बर्नार्ड अर्नाल्‍ट की कुल संपत्ति 185 अरब डॉलर (करीब 14.98 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है. ब्‍लूमबर्ग के आंकड़े बताते हैं कि वॉल स्‍ट्रीट के Nasdaq 100 Index में ही टेस्‍ला के शेयर 10 फीसदी चढ़ गए हैं.

सबसे ज्‍यादा नुकसान फिर सबसे अधिक फायदा

एलन मस्‍क ने न सिर्फ सबसे ज्‍यादा नुकसान का रिकॉर्ड बनाया, बल्कि सबसे तेजी से संपत्ति बनाने वाले अरबपति भी बन गए हैं. साल 2022 में जहां उनकी कुल संपत्ति में करीब 200 अरब डॉलर की गिरावट दिखी थी. 2023 की शुरुआत में मस्‍क की कुल संपत्ति 137 अरब डॉलर आंकी गई थी. लेकिन, सिर्फ दो महीने में ही उन्‍होंने 50 अरब डॉलर कमा लिए और सबसे तेजी से संपत्ति बढ़ाने वाले अरबपति बन गए हैं.

3 दिग्‍गज कंपनियों के मालिक हैं मस्‍क

एलन मस्‍क (51 साल) फिलहाल 3 बड़ी कंपनियों के मालिक हैं, जिसमें से टि्वटर को छोड़कर दोनों कंपनियां काफी तेजी से ग्रो कर रही हैं. इलेक्ट्रिक कार और सोलर बैटरी बनाने वाली टेस्‍ला सबसे ज्‍यादा मुनाफा देने वाली कंपनी है. वहीं, रॉकेट बनाने वाली कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) भी नासा के साथ मिलकर काम कर रही है. इसके अलावा सोशल नेटवर्किंग कंपनी टि्वटर को भी मस्‍क ने अक्‍टूबर 2022 में 44 अरब डॉलर में खरीदा था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.