दिल्ली हज कमेटी की चेयरमैन बनीं कौसर जहां, दूसरी बार किसी महिला ने संभाला पद, AAP को लगा झटका

0 105

दिल्ली स्टेट हज कमेटी को नया चेयरमैन मिल गया है. गुरुवार को कौसर जहां के नाम पर दिल्ली हज कमेटी के चयरमैन की मुहर लगी. कौसर जहां का ताल्लुक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से है और ऐसे में उनका चुना जाना दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका है.

दिल्ली स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन के लिए हुए चुनाव में गौतम गम्भीर और मोहम्मद साद ने कौसर जहां को वोट दिया था. दिल्ली के इतिहास में यह दूसरी बार है कि स्टेट हज कमेटी की चेयरमैन कोई महिला बनी है. कौसर से पहले ताजदार बाबर दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरमैन रह चुकी हैं.

दिल्ली हज कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर कौसर जहां ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘माननीय उपराज्यपाल द्वारा अध्यक्ष पद और समिति के गठन के लिए नियुक्ति प्रक्रिया का निर्माण किया गया है. सभी नियमों को ध्यान में रखकर चुनाव कराया गया. फैसला हो चुका है.’

दिल्ली हज समिति की अध्यक्ष कौसर जहां ने इस दौरान मुस्लिम समाज के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी की सरकार ने मुस्लिम समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है. तीन तलाक पर प्रतिबंध के बाद महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं. हज पर जाने वालों की परेशानी कम करने पर काम करना हम सबकी जिम्मेदारी है. उसी के अनुसार मुद्दों से निपटा जाएगा.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.