शादी के बाद भी रीना रॉय से रहा अफेयर, सबकुछ जानते हुए भी पूनम सिन्हा क्यों रहीं चुप?

0 90

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) 70 और 80 के दौर के स्टार थे, हालांकि तब भी फिल्मों से ज्यादा उनके अफेयर की चर्चाएं होती थीं. रीना रॉय (Reena Roy) के साथ उनके रोमांटिक रिलेशनशिप पर आज भी खूब बातें होती हैं.

कई लोग यह भी कहते हैं कि रीना रॉय, सोनाक्षी सिन्हा की असली मां हैं. दोनों की सूरत भी काफी मिलती है. लोगों को तो आज भी लगता है कि शत्रुघ्न सिन्हा शादी के बाद रीना रॉय से अलग हो गए थे, पर असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ था. पूनम सिन्हा ने एक बार उनके रिश्ते का सच लोगों के सामने लाकर रख दिया था.

शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की नजदीकियां शादी के बाद भी बनी रहीं, जिसका बुरा असर पूनम सिन्हा की जिंदगी में भी दिखा, लेकिन उन्होंने बच्चों के खातिर हालातों से समझौता किया. इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पूनम सिन्हा ने एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में बताया था, ‘सच तो यह है कि मैं उनके बीच कभी नहीं आई और रीना रॉय को खुली छूट दी.’

शादी के बाद भी रोमांटिक रिलेशन में थे शत्रुघ्न सिन्हा

पूनम सिन्हा जानती थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा शादी के बाद भी रीना रॉय के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में थे, फिर भी उन्हें यकीन था कि वे रीना से शादी नहीं करेंगे. पूर्व मिस इंडिया ने कहा था, ‘शत्रुघ्न ऐसी लड़की के साथ शादी नहीं करना चाहते थे, जो भरोसे के लायक न हो. मुझे पता था कि शादी के बाद उनका पुराना रोमांस फिर से जाग गया है.’

रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर का थामा हाथ

66 साल की रीना रॉय ने अपने करियर के पीक में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी और पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी करके इंग्लैंड चली गईं. उन्हें बाद में एहसास हुआ कि दोनों बिल्कुल अलग इंसान हैं. कुछ वक्त साथ रहने के बाद वे अलग हो गए. रीना भारत वापस आ गईं. आईबीटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रीना रॉय ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘एक बार मैंने मां से पूछा- शादी का क्या मतलब होता है? उन्होंने सिर्फ इतना कहा- शादी का मतलब है निभाना, निभा ले. मैंने तब उनकी बात मान ली, वरना मैं बहुत पहले भारत लौट आती.’

शत्रुघ्न सिन्हा ने जब रीना रॉय को लेकर कही दिल की बात

76 साल के शत्रुघ्न सिन्हा ने शादी के बाद एक बार रीना रॉय से अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया था. ‘बॉलीवुडशादी’ की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर ने कहा था, ‘अगर रीना रॉय सिर्फ शत्रुघ्न सिन्हा की परवाह करती हैं, तो दूसरों को इससे परेशानी क्यों है? वे और उनका परिवार मुझसे सलाह और सहयोग के लिए संपर्क करता है. सिर्फ इसलिए मैं उनकी उपेक्षा करूं और खुद से दूर कर दूं, क्योंकि मैं शादीशुदा हूं.’ शत्रुघ्न सिन्हा फिल्मों से दूर अब राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने 6 जुलाई 1980 में पूनम सिन्हा से शादी की थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.