जासूसी के आरोप में वित्त मंत्रालय का कर्मचारी सुमित गिरफ्तार, दूसरे मुल्कों को बेच रहा था सीक्रेट जानकारी

0 66

वित्त मंत्रालय के एक कर्मचारी को जासूसी के शक में गिरफ्तार किया गया है. इस कर्मचारी का नाम सुमित बताया जा रहा है, जो कि कॉन्ट्रैक्ट पर बतौर डेटा एंट्री ऑपरेटर काम कर रहा था. सूत्रों के मुताबिक, इस पर पैसों के बदले संवेदनशील जानकारी दूसरे मुल्कों को बेचने का आरोप है.

सूत्रों ने बताया कि सुमित के पास से एक मोबाइल फ़ोन ज़ब्त किया गया है. इसी फ़ोन से वह दूसरे मुल्कों को सीक्रेट जानकारी शेयर कर रहा था. सुमित के खिलाफ ऑफिशियल सिक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया आरोपी सुमित वित्त मंत्रालय में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहा था. वह पैसे लेकर अलग-अलग देशों को सिक्रेट जानकारी मुहैया करा रहा था. वित्त मंत्रालय से संबंधित डेटा लीक कर रहा था. आरोपी के फोन से कई महत्वपूर्ण डेटा और जानकारी क्राइम ब्रांच को मिली है.

बता दें कि ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 1923 के तहत देश के खिलाफ जासूसी और देशद्रोही तथा देश की अस्मिता को नुकसान पहुंचाने वाले अपराध को रखा गया है. इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को 14 साल तक जेल की सज़ा या भारी जुर्माना या दोनों ही दंड दिया जा सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.