सावधान! शीतलहर और कोहरे की चपेट में आएगा पूरा उत्तर भारत, जानें IMD साइंटिस्ट ने क्या कहा

0 94

उत्तर भारत में आगामी दो से तीन दिनों में फिर से शीतलहर चलने की संभावना है, जबकि उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में इजाफा होने से फिलहाल ठंड कम हुई है. यह कहना है मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय का.

उन्होंने कहा, ‘अभी उत्तर भारत में ठंड कम हो गई है. 2 दिन बाद पूरे उत्तर भारत में तापमान में फिर से कमी आएगी. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमि राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान में कमी होगी. धीरे-धीरे पूर्वी राज्यों में तापमान में कमी आएगी. शीतलहर दोबारा से आने की संभावना है.’

वैज्ञानिक रॉय ने आगे कहा, ’15 जनवरी से शीतलहर की स्थिति बन सकती है. आने वाले 2-4 दिन हवाएं तेज होने के कारण कोहरे की स्थिति ज्यादा खराब नहीं होगी. 15-16 जनवरी के आसपास घने कोहरे की भी आशंका है.’ तापमान में मौसमी वृद्धि को देखते हुए उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग शीत लहर की स्थिति बन सकती है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा

आईएमडी की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों में कुछ इलाकों में 15 जनवरी से एक बार फिर शीतलहर चलने की संभावना है. मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवाएं चलने से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे से लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घने कोहरे की परत छाई रहेगी.

दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान के 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 358 दर्ज किया गया.

मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. आईएमडी के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.