राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पहली बार इन सितारों के संग फेसबुक लाइव होंगी शिल्पा शेट्टी!

0 376

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद पहली बार पब्लिक अपीयरेंस ( लोगों का सामने) आने के लिए तैयार हैं।रिपोर्ट की मानें तो शिल्पा ‘‘वी फॉर इंडिया’’ के जरिए वह 15 अगस्त को फेसबुक लाइव होगी।

गिव इंडिया’ कैंपेन में शामिल होगीं शिल्पा शेट्टी

शिल्पा के अलावा इस कैंपेन में अर्जुन कपूर, विद्या बालन, दीया मिर्जा, एड शीरन, करण जौहर, परिणीति चोपड़ा, सैफ अली खान, सारा अली खान और स्टीवन स्पीलबर्ग संगीतकार ए आर रहमान, रोलिंग स्टोन्स के मिक जैगर, गायक-गीतकार एड शीरन शामिल रहेंगे।

25 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जुटाएंगे सितारे

ये सभी सितारे स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त को ‘गिव इंडिया’ के कोविड-19 राहत मिशनों के लिए 25 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जुटाने के लिए एकजुट होंगे। कैंपेन द्वारा जुटाए गये धनराशि का इस्तेमाल आम लोगों को कोरोना वायरस महामारी के कारण हो रही परेशानियों में राहत देने, आक्सीजन कंसंट्रेटर्स , वेंटिलेटर, आवश्यक दवाएं और आईसीयू यूनिट जैसी सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया जाएगा। फंड टीकाकरण केंद्रों के स्टाफ की सहायता के लिए भी जाएगा।

पति राज कुंद्रा के केस की वजह से हैं सोशल से गायब

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिल्पा के पति राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें प्रसारित करने के आरोप लगे हैं। पुलिस के पास राज के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। उन्हें मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है। 19 जुलाई को राज की गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद से ही वह पुलिस की गिरफ्त में हैं। जबसे राज को लेकर निगेटिव खबरें आई हैं तबसे शिल्पा सोशल मीडिया से लेकर अन्य चीजों से दूरा बना रखी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने डांस इंडिया शो से भी दूरी बना रखी हैं। इस केस के बाद यह पहली बार होगा जब शिल्पा को पब्लिक सामने आएंगी।

शिल्पा ने पोस्ट लिखकर लोगों से कर चुकी हैं ये अपील

इस मामले को हाल ही में शिल्पा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पिछले कुछ दिन बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। कई अफवाहें और आरोप हमारे ऊपर लगे हैं। मीडिया ने मेरे बारे में कई तरह की बातें कही हैं। मुझे ही नहीं, बल्कि मेरे परिवार को ट्रोल कर रहे हैं।’ उन्होंने ये कहा था कि उन्हें मुंबई पुलिस और भारत के न्यायालय पर पूरा विश्वास है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.