शाहिद अफरीदी पर निकला दानिश कनेरिया का गुस्सा, कहा- मुझसे जलता था, एक नंबर का झूठा और कैरेक्टरलेस आदमी है वह

0 108

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर Danish Kaneria ने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर जमकर निशाना साधा है। कनेरिया ने अफरीदी को झूठा, मक्कार और कैरेक्टरलेस आदमी बताया और साथ ही कहा कि वह टीम में बाकी खिलाड़ियों को उनके खिलाफ भड़काने का काम करता था।

कनेरिया को 2012 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में बैन किया गया था। कनेरिया ने पाकिस्तान की ओर से 2000 से 2010 के बीच 61 टेस्ट और 18 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

दानिश कनेरिया पाकिस्तान की ओर से खेलने वाले महज दूसरे हिंदू क्रिकेटर रहे हैं। शोएब अख्तर ने कहा था कि उनके साथ टीम के खिलाड़ी भेदभाव करते थे। कनेरिया ने न्यूज18 पर कहा, ‘शोएब अख्तर पहले ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने इसके बारे में पब्लिक में कुछ कहा। मैं उनको सलाम करता हूं कि उन्होंने ऐसा कदम उठाया कि कैसे हिंदू होने के नाते मेरे साथ भेदभाव होता था।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे शाहिद अफरीदी ने कई बार नीचा दिखाने की कोशिश की है। हम दोनों स्पिनर के तौर पर खेलते थे, वह नहीं चाहता था कि मैं लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलूं। वह नहीं चाहता था कि मैं टीम में रहूं। वह झूठा और मक्कार आदमी था क्योंकि वह कैरेक्टरलेस है। हालांकि मेरा फोकस सिर्फ क्रिकेट खेलने पर था तो मैं इस तरह की हरकतों को इग्नोर करता था। शाहिद बाकी खिलाड़ियों को मेरे खिलाफ भड़काता था। मुझे लगता है कि वह मुझसे जलता था, मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं पाकिस्तान के लिए खेल पाया।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.