सनकी और मानसिक रोगी हैं इमरान खान… नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने यूं निकाली भड़ास
पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में अविश्वास प्रस्ताव को टालने के लिए सत्ताधारी पीटीआई के सांसद हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहे हैं। इमरान खान और उनके सहयोगी संसद में विदेशी साजिश का हवाला देकर संसद में बहस करने की मांग कर रही हैं।
इस बीच पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी ने इमरान खान को सनकी और मनोरोगी कहा है। उधर, इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन डाली है।
मरियम नवाज ने शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नेशनल असेंबली में गतिरोध के बीच इमरान खान को मनोरोगी बताया है। उसने कहा, “एक व्यक्ति जो अब अपने होश में नहीं है, उसे कहर बरपाने और पूरे देश को नीचे लाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। यह कोई मजाक नहीं है। उन्हें पीएम या पूर्व पीएम के रूप में नहीं माना जाना चाहिए, उन्हें एक मनोरोगी के रूप में माना जाना चाहिए जो सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए पूरे देश को बंधक बना रहा है।”
बात पाक एसेंबली में शनिवार को कार्यवाही की करें तो सुबह साढ़े दस बजे से पीटीआई के सांसद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग न होने की मांग करते हुए हंगामा करते रहे। इस दौरान विपक्षी सांसदों और पीटीआई सासंदों के बीच तीखी नोंक-झोंक भी देखने को मिली। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए रात 8 बजे का समय मांगा। भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे संसद में वोटिंग होगी।
आज मेरी सरकार का आखिरी दिन!
संसद की कार्यवाही के दौरान इमरान खान के मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सदन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शायद आज मेरी सरकार का आखिरी दिन है। उनकी बात पर संसद में आवाज गूंजी- इंशाअल्लाह.. इस दौरान कुरैशी ने सासंदों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया और एक बार फिर इमरान खान की सरकार गिराने के पीछे विदेशी साजिश का हवाला किया।