राज्यसभा सांसद बनने के बाद करेंगे क्या काम, हरभजन सिंह ने बताया अपना पूरा प्लान

0 92

आम आदमी पार्टी के पांच उम्मीदवारों ने पंजाब से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। इनमें पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा, डॉक्टर संदीप पाठक, संजीव अरोरा और अशोक मित्तल का नाम शामिल है।

खास बात है कि नामांकन की समय सीमा 3 बजे तक है और खबर है कि अब तक किसी और उम्मीदवार ने नामांकन जमा नहीं किया है।

आप की तरफ से राज्यसभा के लिए नामित किए गए हरभजन सिंह ने भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। द ट्रिब्यून से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें एक जिम्मेदारी दी गई है और वे इसे पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा वे खेलों को बढ़ावा देंगे। सिंह ने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 1998 से की थी। वहीं, उन्होंने अपना अंतिम मैच 2016 में खेला। हालांकि, क्रिकेट से आधिकारिक संन्यास की घोषणा उन्होंने 2021 में की थी।

वहीं, आप के पंजाब मामलों के सह प्रभारी चड्ढा दिल्ली के रजेंद्र नगर से विधायक हैं। जबकि, पाठक पार्टी के चुनावी रणनीतिकार हैं और उन्हें पंजाब में आप के अभियान को आकार दिया। पाठक पंजाब में करीब 3 सालों तक जमे रहे और आप के लिए बूथ स्तर पर संगठन बनाया। आप की तरफ से नामित किए गए उम्मीदवारों में अशोक मित्तल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपित हैं और संजीव अरोरा कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक हैं।

राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल 9 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। इनमें कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा और एसएस डुल्लो, भाजपा के श्वेत मलिक, शिरोमणि अकाली दल के नरेश गुजराल और शिअद संयुक्त के एसएस ढींढसा का नाम शामिल है। जबकि, कांग्रेस की अंबिका सोनी और शिअद के बलविंदर सिंह भुंदर का कार्यकाल 4 जुलाई को खत्म हो रहा है। राज्यसभा में पंजाब की 7 सीटें हैं। आप ने पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटें पर जीत का परचम फहराया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.