पिछले 28 दिनों में दुनिया में कोरोना से 2.61 लाख लोगों की मौत, टीका लगाने में नंबर-2 पर भारत

0 90

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले 44.50 करोड़ को पार कर गए हैं। वहीं मृतकों की संख्या करीब 60 लाख के करीब पहुंच गयी है। पिछले 28 दिनों में दुनियाभर में कोरोना के पांच करोड़ 22 लाख से अधिक केस सामने आए हैं, जबकि 2.61 लाख लोगों ने महामारी से जान गंवा दी है।

इस दौरान 53.54 करोड़ लोगों का टीकाकरण हुआ है। इसके साथ ही वश्वि में कोरोना संक्रमण के मामले 44.50 करोड़ हो गए। इस महामारी से अब तक कुल 59.94 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। जबकि 10.57 अरब से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।

रूस का क्या है हाल?

फ्रांस में कोरोना से 23,191,580 लोग प्रभावित हो चुके हैं 140,264 लोगों की जान जा चुकी है। देश में अब तक 153,013,512 कोविड वैक्सीन दी जा चुकी हैं। ब्रिटेन में अभी तक 19,256,835 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जबकि इस महमारी से 162,582 लोगों काल के गाल में समा गए हैं। देश में अब तक 141,332,259 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,619,507 हो गई है। यहां महामारी से अब तक 348,467 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। देश में अब तक 160,957,155 कोविड टीके दिये गए हैं।

जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 15,723,907 लोग संक्रमित हुए हैं। देश में मृतकों का आंकड़ा 124,057 तक पहुंच गया है। देश में कोरोना मामलों में उछाल देखा जा रहा है और यहां अभी तक 170,426,609 कोरोना टीके दिये जा चुके हैं। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14,326,217 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 95,379 लोग जान गंवा चुके हैं। देश में कोरोना वायरस के 145,972,393 टीके लगाए जा चुके हैं। इटली में कोरोना मामले 12,990,223 तक पहुंच गए हैं जबकि देश में मृतकों का आंकड़ा 155,782 हो गया है। पिछले 28 दिनों में इटली में कोरोना के 1,499,258 मामले दर्ज किये गए जबकि 7,442 लोगों की महामारी से मृत्यु हुई। यहां अब तक कोरोना की 134,540,099 डोज लगायी जा चुकी है।

स्पेन में कोरोना से अब तक 11,100,428 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1,00,413 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना 98,615,715 टीके लगाए जा चुके है। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकस्तिान में अब तक 1,513,503 कोरोना मामले दर्ज किये गए हैं। यहां 30,258 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 215,539,999 कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.