राहु-केतु राशि परिवर्तन के दौरान इन राशियों के जातक रहें सावधान, जीवन में होंगे बड़े बदलाव

0 201

ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है। साल 2022 में कई ग्रहों का राशि परिवर्तन होना है, जिसमें राहु गोचर भी शामिल है। राहु-केतु जातक को अपने स्वभाव के अनुसार ही परिणाम देते हैं।

ज्योतिष शास्त्र में राहु को भय, अंसतोष, शरारत और जुनून का कारक माना जाता है। केतु जातक की कुंडली के जिस भाव में होता है, उसी के अनुरूप फल प्रदान करता है।

राहु 12 अप्रैल 2022 को वृषभ राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे। केतु ग्रह भी इसी दिन तुला राशि में प्रवेश करेंगे। 18 महीने बाद दोनों छाया ग्रहों के राशि परिवर्तन का सभी जातकों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा। जानिए राहु गोचर का किन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव-

मेष- मेष राशि वालों को अपने रिश्ते के प्रति सावधान रहना चाहिए। इस दौरान आपको कुछ क्षेत्रों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। राहु गोचर की अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। सेहत का ध्यान रखें।

तुला– तुला राशि वालों को रिश्तों में लापरवाही न बरतने की सलाह दी जाती है। राहु गोचर के प्रभाव से आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में देवगुरु बृहस्पति और शनिदेव भी आपके लिए शुभ साबित नहीं होंगे। पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें।

धनु– धनु राशि वालों को राहु गोचर के दौरान भविष्य को लेकर असुरक्षा हो सकती है। धनु राशि के पंचम और एकादश भाव में राहु गोचर करेंगे। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं रहेगी। गलत फैसले की वजह से आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.