दिल्ली में कोरोना का विस्फोट, 24 घंटे में 5500 नए मरीज मिले, 3 की मौत, एक्टिव केस 15000 के करीब

0 153

दिल्ली में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के करीब 5500 नए मरीज मिले और 3 मरीजों की मौत हो गई।

इसके साथ ही आज 1500 से अधिक लोग रिकवर हुए हैं। राजधानी में आज संक्रमण दर बढ़कर 8.37 फीसदी हो गई है। अब यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 14.63 लाख के पार निकल गया है। संक्रमण बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है। सोमवार को कोरोना के 4099 केस मिले थे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 5,481 नए मरीज मिले हैं, वहीं 3 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 25,113 पर पहुंच गया है। बुलेटिन के अनुसार, आज 1575 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,63,701 हो गई है और अब 8,593 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

राजधानी में आज कोरोना के एक्टिव केस भी बढ़कर 14,889 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 14,23,699 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 65,487 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 50,461 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 15,026 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 32,99,8171 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 17,36,745 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही आज यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी फिर से बढ़कर 2992 हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.