पीएम मोदी को मॉर‍ीशस का सर्वोच्‍च सम्‍मान ग्रैंड कमांडर ऑफ ऑर्डर ऑफ द स्‍टार, यह सम्‍मान पाने वाले पहले भारतीय पीएम

0 43

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपने सर्वोच्च सम्‍मान ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन देने की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं. यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है.

इससे पहले पीएम मोदी को 20 देशों ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया था. यह पीएम मोदी की वैश्विक नेतृत्व क्षमता और भारत की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को दर्शाता है. इन सम्मानों के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक नेतृत्व क्षमता और विभिन्न देशों के साथ भारत के मजबूत होते संबंधों की पुष्टि होती है. आइए जानते हैं क‍ि क‍िस देश ने कौन सा सम्‍मान द‍िया.

सऊदी अरब (2016): ‘किंग अब्दुलअज़ीज़ सैश’ अवार्ड

अफगानिस्तान (2016): ‘अमीर अमानुल्लाह खान अवार्ड’

फिलिस्तीन (2018): ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन’ अवार्ड

संयुक्त अरब अमीरात (2019): ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ अवार्ड

रूस (2019): ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ अवार्ड

मालदीव (2019): ‘निशान इज्जुद्दीन’ अवार्ड से सम्मानित किया

बहरीन (2019): ‘किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ अवार्ड

अमेरिका (2020): ‘लीजन ऑफ मेरिट’ अवार्ड

भूटान (2021): ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ अवार्ड

पलाऊ (2023): ‘एबाकल अवॉर्ड’ अवार्ड

फिजी (2023): ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’

पापुआ न्यू गिनी (2023): ‘ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’

मिस्र (2023): ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’

फ्रांस (2023): ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’

ग्रीस (2023): ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’

डोमिनिका (2024): ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’

गुयाना (2024): ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से नवाजा गया

बारबाडोस (2024): ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’

कुवैत (2024): ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

नाइजीरिया (2024): ‘ऑर्डर ऑफ द फेडरल रिपब्लिक’

Leave A Reply

Your email address will not be published.